राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल
प्रतियोगिता 2023-24
राजस्थान में होने वाले ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल के लिए आप आवेदन की अंतिम तिथि को को बढ़ाकर 23 जून कर दी गई है अब आप 23 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है |
राजस्थान में होने वाले ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल के लिए 15 जून 2023 तक 54.70हजार पंजीयन हों चुके है |
आप ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल के आवेदन जरुर करे जिसके लिए आपको निचे डायरेक्ट ऑफिसियल लिंक दिया जा रहा जिसके माध्यम से आप खेलो के लिए आवेदन कर सकते है
माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेल जून 2023 से प्रस्तावित है
इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र में निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा!
1. कबड्डी
2. टेनिस बॉल क्रिकेट
3. वॉलीबॉल
4. फुटबॉल
5. खो-खो (महिला वर्ग)
6. शूटिंगबॉल (पुरुष वर्ग)
7. रस्सा कस्सी (महिला वर्ग)
सभी आयु वर्ग के खिलाडी पंजीयन करवाकर खेलों में भाग ले सकते हैं
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता 4 दिवसीय होगी!
सभी खिलाडियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है, जन आधार कार्ड का विवरण डालकर अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2023 रजिस्ट्रेशन शुरू
👉 खेलो के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक Click Hear
इस बार एक साथ टीम का चयन करके सामूहिक रजिस्ट्रेशन कर सकते है
जल्द ही रजिस्ट्रेशन करवाएं
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोसेस देखे
लिंक Click Hear
1. खेलो के लिए आप सबसे ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है
2. जब आप ओफिसिअल पोर्टल पर लोग इन करेंगे वह आपको Player Registration Urban और Player Registration Gramin के लिए ऑफ़शन दिखेगा
3. इसके साथ ही आपको Deshboard Sahri और Deshboard Gramin का भी ऑफ़शन दिखेगा जिस पर आप खेलो पर होने वाले Registration के बारे में जानकरी ले सकते है
4. जब आप शहरी और ग्रामीण दो ऑफ़शन दिखेंगे उसमे से आप शहरी और ग्रामीण दोनों में से चुनकर आप खेल के लिए आवेदन के लिए आगे बढे
5. आप शहरी और ग्रामीण खेल के लिए ऑफ़शन चुनेंगे उसे आगे आप खिलाडी पंजीकरण का प्रकार (Registration type) चुने जिसमें दो प्रकार सामूहिक और व्यक्तिगत टीम का चयन करे
6. यदि आप व्यक्तिगत टीम का चयन करेंगे तो आपको जन आधार के माध्यम से फॉर्म भरा जायेगा
7. यदि आप सामूहिक टीम का चयन करेंगे तो उसमें पुरुषो के लिए खेल के प्रकार (कबड्डी , टेनिश बोल क्रिकेट , वोलीबाल ,फुटबाल ,शूटिंगबाल ) महिलाओ के लिए खेल के प्रकार (कबड्डी , टेनिश बाल क्रिकेट ,खो -खो , वोलीबाल ,फुटबोल , रस्सा-कशी) को चुने |
8. टीम का नाम ,उसके बाद जिले का चयन करे और उसके बाद पंचायत समिति इसके बाद ग्राम पंचायत का चयन करे |
9. यदि आप दूसरी ग्राम पंचयत से खेलना चाहते हों तो उसके लिए आप को अलग ऑफ़शन को चुनना होगा
आप ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलो के लिए आवेदन जरुर करे
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की तिथि में परिवर्तन,
23 जून के स्थान पर 10 जुलाई से होगा खेलों का शुभारम्भ,
- 23 जून तक करवाये जा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तिथि में परिवर्तन किया है। इन खेलों का शुभारम्भ अब 23 जून के स्थान पर 10 जुलाई, 2023 को होगा। वहीं, खेलों में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि भी 23 जून तक बढ़ाई गई है।
शासन सचिव, खेल विभाग श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि आवश्यक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों में 26 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। वहीं, विद्यालय खुलने बाद करीब एक सप्ताह तक नए नामांकन होंगे। इन खेलों में 60 प्रतिशत तक सहभागिता स्कूली विद्यार्थियों की होती है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण तथ्य के साथ ही अन्य आवश्यक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए खेलों के आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाते हुए बड़े स्तर पर रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। राज्य सरकार एवं प्रतिभागी खेलों की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। लगभग 54.70 लाख प्रतिभागी इन खेलों में हिस्सा लने के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। अब रजिस्ट्रेशन की अवधि 23 जून तक बढ़ाये जाने से प्रतिभागियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
रू
👉 खेलो के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक Click Hear
आप ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलो के लिए आवेदन जरुर करे
👉Join telegram >> Click Hear
You must apply for Rural and Urban Olympic Games
No comments:
Post a Comment