राजस्थान पीटीईटी 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू:-राजस्थान पीटीईटी 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और राजस्थान पीटीईटी के ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हों गये है राजस्थान पीटीईटी 2024 के ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च से 31 मार्च 2031 तक कर सकते है और राजस्थान पीटीईटी 2024 की परीक्षा का आयोजन राजस्थान में 9 जून 2024 को किया जायेगा
राजस्थान पीटीईटी 2024 का
नोटिफिकेशन इस बार वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा जरी किया गया
है Rajasthan PTET 2024 के ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च से 31 मार्च 2024 तक कर
सकते है और परीक्षा का आयोजन भी इस बार 9 जून 2024 को वर्धमान महावीर खुला
विश्वविद्यालय द्वारा ही किया जायेगा नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए निचे
डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है माध्यम से नोटिफिकेशन
को डाउनलोड कर सकते है
राजस्थान पीटीईटी 2024 आवेदन शुल्क
राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये सभी अभ्यर्थियो के लिए निर्धारति किया गया है इस शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से 31 मार्च 2024 तक किया जा सकता है
राजस्थान पीटीईटी 2024
के लिये शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक अथवा स्नातकोतर परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण किया हुआ हों,जो राजस्थान राज्य के यूनिवर्सिटी की स्नातक / स्नातकोतर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हों |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग , दिव्यांग वर्ग, विधवा,परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों (सभी आरक्षित श्रेणी केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी )के लिए वांछनीय योग्यता स्नातक अथवा स्नातकोतर परीक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक है | न्यूनतम अंक में किशी भी प्रकार की छुट नहीं है (एक अंक भी नही)
राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिये पाठ्यक्रम
पीटीईटी परीक्षा में एक प्रश्न-पत्र होगा जिसमे चार भाग होगे प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न होंगे तथा प्रश्न-पत्र में कुल 200 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे एवं परीक्षा अवधि तीन घंटे की होगी
Part No. |
Subject |
Question |
Marks |
I |
Mental
Ability |
50 |
150 |
II |
Teaching
Attitude and Aptitude
|
50 |
150 |
III |
General Awareness
|
50 |
150 |
IV |
Language
Proficiency
|
50 |
150 |
Total
|
200
Question |
600
Marks |
राजस्थान पीटीईटी
2024 का प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में होगा
परीक्षा में कुल 200
प्रश्न पूछे जायेंगे ,जो कुल 600 नंबर के होंगे
परीक्षा में
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा लेकिन टीचिंग एटीटयूड एंड एप्टीटयूड पार्ट में
प्रश्न अंक भार 3,2,1,0 होगा
राजस्थान पीटीईटी
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही रखी गई है
PTET 2024 Important Update Check
Notification जारी |
5 मार्च 2024 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू |
6 मार्च 2024 |
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि |
31मार्च 2024 |
परीक्षा तिथि |
9 जून 2024 |
Notification डाउनलोड करे |
|
ऑनलाइन आवेदन करे |
|
ओफिसिअल वेबसाइट |
No comments:
Post a Comment